Bigg Boss 13 Episode 82 Sneak Peek 01 | 22 Jan 2020: Sidharth ने Arti को नॉमिनेशन में बचाया

2021-02-22 1

Bigg Boss 13 Episode 82 Sneak Peek 01 | 22 Jan 2020: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) का रिश्ता अब ठीक होता नहीं दिख रहा. आज के एपिसोड में सिद्धार्थ, शहनाज गिल को नॉमिनेशन में सुरक्षित न कर के आरती सिंह (Arti Singh) को कर देंगे. इस बात से शहनाज़ बहुत नाराज़ हो जाएंगी. शहनाज़ की नाराज़गी इतनी बढ़ जाएगी कि वो आरती को बात करने से भी मना कर देंगी. इसके बाद उनमें लड़ाई भी होगी.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.